सतना। पूरे देश में कोरोना वायरस लगातार बढ़ते ही जा रहा है, लॉकडाउन का सबसे बड़ा असर गरीबों पर पड़ रहा है, जिनके लिए सतना जिला प्रशासन और समाजसेवी द्वारा खाने के लिए इंतजाम किया जा रहा है, वहीं सतना जिले के सांसद गणेश सिंह ने जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं को देखते हुए अपने चार निजी चलित चिकित्सा वाहनों को जिला प्रशासन को सौंपा है, साथ ही गरीब लोगों को भोजन खिलाने की भी शुरुआत की है.
सतना सांसद ने चार चिकित्सा वाहनों को जिला प्रशासन को सौंपा, गरीबों के लिए की खाने की व्यवस्था - MP Ganesh Singh
कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप को देखते सतना सांसद गणेश सिंह ने अपने चार चलित चिकित्सा वाहन को जिला प्रशासन को सौंपा है, साथ ही गरीब लोगों को खाना खिलाने की शुरुआत की है.
सतना सांसद ने अपने चार चलित चिकित्सा वाहन को जिला प्रशासन को सौंपा
सांसद ने कहा कि ये कोरोना वायरस महामारी का रुप ले चुकी है, जिससे सभी को सचेत रहने की जरुरत है और देश भर में स्वास्थ्य सुविधाएं भी कम पड़ रहे हैं, जिसके लिए सांसद ने सहयोग करने की बात कही है. जिसके साथ ही सांसद ने जिला कलेक्ट्रेट में बनाए गए कंट्रोल रुम का भी निरीक्षण किया है.
Last Updated : Mar 28, 2020, 9:02 PM IST