सतना। सतना सांसद गणेश सिंह ने नागौद के पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह पर ऊचेहरा परस्मानिया पठार पर सैकड़ों एकड़ वन और राजस्व भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. गणेश सिंह ने प्रदेश के सीसीएफ को पत्र लिखकर जांच की मांग की है. वहीं सांसद द्वारा लिखा गया पत्र सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है.
बीजेपी सांसद ने पूर्व विधायक पर लगाया सरकारी जमीन कब्जाने का आरोप, लिखा पत्र - satna news
सतना सांसद गणेश सिंह ने नागौद के पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह पर राजस्व भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है.
इस मामले की शिकायत होने के बाद पूर्व विधायक यादवेन्द्र सिंह भी खुलकर सामने आ गए हैं. यादवेन्द्र का कहना है कि पूर्व मंत्री नागेंद्र सिंह की शिकायत पर एक बार जांच हो चुकी है, मगर कोई अवैध कब्जा नहीं मिला. फिर भी शिकायत की जांच के लिए तैयार हैं. वहीं पूर्व विधायक यादवेन्द्र सिंह ने भी पलटवार करते हुए गणेश सिंह पर राशन माफिया से सांठ-गांठ का आरोप लगाया है.
ये विवाद आपकी सरकार कार्यक्रम में शुरू हुआ था, जब प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में भाजपा के तीन स्थानीय नेताओं पर पूर्व विधायक ने राशन की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी. अब सांसद ने उन्हीं में से एक राशन कारोबारी की शिकायत का हवाला देकर पूर्व कांग्रेस विधायक पर निशाना साध रहे हैं.