सतना।विंध्य प्रदेश की मांग करने वाले मैहर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने आज देश के पीएम नरेंद्र मोदी के रीवा दौरे को लेकर अपना एक बयान जारी किया. जिसमें उन्होंने लोगों से अपील की है कि विंध्य प्रदेश की मोदी जी से मांग करें, कि हमें हमारा विंध्य प्रदेश लौटा दें और विंध्य प्रदेश का पुनर्निमाण करवाएं. बता दें कि विधायक इससे पहले भी विंध्य प्रदेश की मांग उठा चुके हैं.
'जय जय विंध्य प्रदेश' का दिया नारा: हमेशा मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले मध्य प्रदेश के मैहर विधानसभा से विधायक नारायण त्रिपाठी ने एक बार फिर अपना बयान जारी किया है. उन्होंने यह बयान देश के पीएम नरेंद्र मोदी के लिए जारी किया है. इस बयान में मैहर बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि ''सोमवार को देश के पीएम नरेंद्र मोदी रीवा दौरे पर रहेंगे, आप सभी लोगों से निवेदन है कि आप लोग प्रधानमंत्री से विंध्य प्रदेश की मांग करें, और उन्हें कहे की हमारा विंध्य प्रदेश हमें लौटा दें.'' इसी बयान के साथ मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने 'जय जय विंध्य प्रदेश' का नारा अपनाया.