मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे में बाल-बाल बचे कार सवार - मैहर विधायक के कार का एक्सीडेंट

मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी की कार का एक्सीडेंट हो गया. बागेश्वर धाम की कथा में जाने के दौरान उनकी कार और ट्रक में भीषण टक्कर हुई, जिसकी वजह से कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि विधायक नारायण त्रिपाठी पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

maihar mla narayan tripathi car collide
ट्रक से टकरा गई विधायक नारायण त्रिपाठी की कार

By

Published : Apr 13, 2023, 6:54 AM IST

ट्रक से टकरा गई विधायक नारायण त्रिपाठी की कार

सतना। मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. बागेश्वर धाम की कथा में जाने के दौरान उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. हालांकि विधायक, उनके साथी और ड्राइवर सुरक्षित हैं. घटना 11 अप्रैल मंगलवार रात की है जो सागर के गढ़ाकोटा के पास घटी. इस घटना के बाद विधायक ने मैहर पहुंचकर अपने शुभचिंतकों के लिए सोशल मीडिया पर अपने सही सलामत होने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ''माई शारदा और बागेश्वर धाम महाराज के आशीर्वाद से हम बच गए.''

मैहर विधायक के कार का एक्सीडेंट: विंध्यप्रदेश की मांग करने वाले मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर विधानसभा से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा में शामिल होने विदिशा जा रहे थे. इसी दौरान वह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. उनका स्कॉर्पियो वाहन पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया. गढ़ाकोटा के पास उनका वाहन ट्रक से टकरा गया और उनकी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. गनीमत रही कि स्कॉर्पियो में मौजूद विधायक सहित सभी लोग सुरक्षित बच गए. घटना की जानकारी जैसे ही मैहर विधायक के शुभचिंतकों को लगी तो उनमें हड़कंप मच गया और लगातार वह मैहर विधायक से उनका हाल जानने के लिए उनसे संपर्क करने लगे. ऐसे में विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपना एक बयान सोशल मीडिया पर जारी कर कहा की माई शारदा और बागेश्वर धाम महाराज के आशीर्वाद से हम पूरी तरीके से स्वस्थ हैं.

ये भी खबरें पढ़े...

विधायक ने दी जानकारी: इस बयान में उन्होंने अपनी पूरी घटनाक्रम को बताया है, विधायक की मानें तो जिस गाड़ी में एक्सीडेंट हुआ उसमें चार लोग मौजूद थे. इस हादसे में गाड़ी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई थी, इसके बावजूद भी हम माई शारदा और बागेश्वर धाम महाराज की कृपा से पूरे तरीके से स्वस्थ हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details