सतना। देशभर में कोविड-19 महामारी की वजह से लोगों के अंदर दहशत का माहौल है. लगातार इसके आंकड़े भी बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. मध्यप्रदेश का सतना जिला ग्रीन जोन में शामिल किया गया है. जिसको देखते हुए सतना जिला कलेक्टर ने लॉकडाउन के तीसरे स्टेज में बाजार की आवश्यक दुकानें खोलने की कुछ छूट दी हैं.
ग्रीन जोन में शामिल सतना, लॉकडाउन 3.0 में दुकानें खोलने को दी गई छूट बाजार के अंदर लोगों की चहल-पहल तेज हुई, तो वहीं शहर भर में सतना पुलिस प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है. हालांकि छूट में शामिल बाजार की आवश्यक दुकानें हैं, इसके अलावा स्कूल कॉलेज कोचिंग सेंटर सभी बंद रखा गया है.
शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट, होटल, लॉज और सिनेमा हॉल को भी बंद रखा गया है, इसके अलावा ऑटो, टैक्सी, बसों का परिवहन भी बंद किया गया है. शराब की दुकानों को लेकर अभी तक बंद के आदेश हैं और सभी शराब की दुकानें शहर में अभी बंद हैं.
हालांकि अभी तक सतना जिले में कोरोना पॉजिटिव का केस नहीं था, लेकिन सोमवार को सतना के अंदर कोटर खम्हरिया गांव के निवासी हीरालाल सिंह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है, जो कि बीते 30 अप्रैल को अहमदाबाद से सतना आए थे, जिसका सैंपल 2 तारीख को लिया गया था.
ऐसे में प्रशासन को आगे कड़े कदम उठाने की आवश्यकता पड़ सकती है और लगातार जिला प्रशासन द्वारा लोगों से कोविड-19 को लेकर एतियात बरतने की भी अपील की जा रही है.