सतना। स्वच्छता की दौड़ में सतना आगे बढ़ रहा है. लॉकडाउन ने शहर को नई सौगात दी है. शहर में लगातार सफाईकर्मी अपनी सेवाएं दे रहे हैं और कोरोना वायरस से ऐतियात के लिये दवा का छिड़काव और फागिंग लगातार की जा रही है.
पूरे देश में एक ओर कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन है, इसकी वजह से रोजमर्रा के अलावा सभी दुकानें और व्यापार उद्योग धंधे बंद हैं, तो वही सतना नगर निगम स्मार्ट सिटी की दौड़ में लगा हुआ है, इसके तहत स्वच्छता को लेकर सफाईकर्मी लगातार अपनी सेवाएं इस लॉकडाउन में भी दे रहे हैं, सतना शहर में इन दिनों स्वच्छता पहले के मुताबिक अब ज्यादा अच्छी दिखाई दे रही है. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए नगर निगम द्वारा सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं, शहर भर में कीटनाशक दवा का छिड़काव व फागिंग भी की जा रही हैं.
लॉकडाउन के चलते सतना स्वच्छता की दौड़ में आगे, तस्वीर बदलने में दिन- रात जुटे सफाईकर्मी - Corona
सतना में लॉकडाउन के बीच सफाई कर्मी अपनी सेवाएं दे रहे हैं. शहर स्वच्छता की दौड़ में आगे बढ़ रहा है. शहर में काफी बदलाव आ गया है.
सभी लोगों से अपील की जा रही है की, कचरा गाड़ी में ही कचरा डालें, ताकि शहर स्वच्छ रहे. सतना नगर निगम क्षेत्र में करीब 68 कचरा गाड़ियां वार्डों के अंदर जा रही हैं. इसके जरिए घर- घर से कचरा लेकर गाड़ियों से इकट्ठा किया जा रहा है, शहर से दूरस्थ स्थान पर इसे नष्ट किया जा रहा है, सतना नगर निगम आयुक्त की माने तो लॉकडाउन से सफाई में काफी प्रभाव पड़ा है. शहर के मुख्य चौराहों और सड़कों में डस्टिंग का काम चल रहा है, ताकि शहर के अंदर उड़ने वाली धूल से लोगों को निजात मिल सके.