मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग, आइसोलेशन वार्ड सहित 100 बेड का अस्पताल तैयार - corona virus outbreak

कोरोना वायरस के चलते सतना जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हर परिस्थिति से निपटने तैयारी कर ली है.

corona virus outbreak
कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

By

Published : Mar 21, 2020, 12:41 PM IST

Updated : Mar 21, 2020, 1:07 PM IST

सतना।पूरे देश में कोरोना वायरस की महामारी से हड़कंप मचा हुआ है, इसी को देखते हुए सतना जिले में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हर संभव परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी व्यवस्था कर ली है.

कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

जिला स्वास्थ्य अधिकारी अशोक अवधिया ने लोगों से अपील भी की है कि लोग बिना काम के अपने घरों से ना निकलें और साफ-सफाई रखें. जिला चिकित्सालय में एक अलग से आइसोलेशन वार्ड बना दिया है और 100 बेड का एक अलग से अस्पताल भी बना दिया गया है, जहां पर मास्क सेनिटाइजर सभी चीजें पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं.

उन्होंने लोगों को भीड़-भाड़ में जाने से बचने, सभी बड़े आयोजनों को बंद करने, हैंड वॉश इस्तेमाल करने, सर्दी जुखाम होने पर बार-बार हाथों की जगह मास्क लगाने की सलाह दी है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आमतौर पर मास्क लगाने की आवश्यकता नहीं है. आंचलिक क्षेत्रों में भी इसी प्रकार की व्यवस्थाएं की गई और सभी को अललर्ट कर दिया गया है.

Last Updated : Mar 21, 2020, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details