सतना। शहर-शहर के एचडीएफसी बैंक मैनेजर का शव उसके कमरे में मिला. जानकारी के बाद महावीर कॉलोनी में हड़कंप मच गया. घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. यहां वह किराए के मकान में रहता था. इस मामले में पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है. वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
डॉक्टर ने घोषित किया मृत:बैंक में कार्यरत मैनेजर ने शुक्रवार-शनिवार की रात खुदकुशी कर ली. जिस पर सिटी कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि, मैनेजर कमरे में गया था और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. उसके घर में उसकी पत्नी और बेटी मौजूद थी. आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन तब-तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टर ने बैंक मैनेजर को मृत घोषित कर दिया.