सतना। सतना रेल परिसर में चोरी की साजिश रच रहे दो शातिर बदमाशों को जीआरपी पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपियों के पास से चाकू ,कटर,ब्लेड समेत कई औजार बरामद किए गए.
चोरी की साजिश रच रहे बदमाशों को जीआरपी ने किया गिरफ्तार, कई हथियार बरामद - जीआरपी पुलिस
चोरी की साजिश रच रहे दो शातिर बदमाशों को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज हैं.
जीआरपी पुलिस के द्वारा स्टेशन परिसर में स्वतंत्रता दिवस से पूर्व चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, इसी दौरान यह गिरोह जीआरपी के हत्थे चढ़ गया. देर रात मुखबिर की सूचना पर जीआरपी पुलिस ने रेलवे कॉलोनी में मस्जिद के पास दबिश दी. जहां से दो शातिर बदमाश अमित मिश्रा उम्र 28 वर्ष निवासी सेमरिया और मनु कोल उम्र 25 वर्ष निवासी टिकरिया चित्रकूट को गिरफ्तार कर लिया.
दोनों आरोपी देर रात किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. पुलिस ने वारदात से पहले ही घेराबंदी करके आरोपियों को धर दबोचा. मामले के जांच के बाद पता चला कि अमित मिश्रा के खिलाफ पूर्व में भी सतना जिले के कई थानों में मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ करना शुरु कर दिया हैं, जिसमें आरोपियों से अन्य मामलों का भी खुलासा होने की संभावना हैं.