पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी सतना।जिले के पुलिस अधीक्षक ने हत्या का खुलासा किया है. बताया गया कि, शहर के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र में 2 जनवरी को खेत मे बने खाली मकान में पिता-पुत्र का शव खून से लथपथ मिला था.(Satna father son murder Case) इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई थी. पुलिस टीम एवं फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुट गई थी. पंचनामा कार्रवाई के बाद दोनों की धारदार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है.
ये है मामला:घटना में सामने आया कि, मृतक शंकरलाल साकेत से उसके गांव में रहने वाले पुष्पेंद्र साकेत का विवाद था. पुष्पेंद्र मृतक शंकरलाल पर अपनी पत्नी के चरित्र संदेह पर शंका करता था, जिसके चलते वह लंबे समय से शंकरलाल को मारने का प्लान बना रहा था. 2 जनवरी की दरमियानी रात उसे मौका मिल गया. शंकरलाल अपने पिता राम बहोर के साथ साथ खेत में रखवाली करने के लिए गया था. वह खेत में बने एक खाली मकान में सो रहा था. इस दौरान मौका पाकर पुष्पेंद्र साकेत ने शंकरलाल साकेत को मौत के घाट उतारा. वहीं मौजूद पिता को भी उसने मौत के घाट उतार दिया.
पति-पत्नी पहुंचे जेल:हत्या के बाद पुष्पेंद्र अपनी पत्नी के साथ मिलकर कुल्हाड़ी को छुपाने और साक्ष्य को मिटाने का प्रयास किया, लेकिन उसका यह प्रयास असफल रहा और वह पुलिस के नजरों से बच नहीं सका. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जब कड़ाई से पूछताछ की तब उसने मामले का खुलासा कर दिया. आरोपी पुष्पेंद्र ने बताया कि मेरी पत्नी के शंकरलाल से अवैध संबंध थे. जिसकी मुझे शंका थी. इसलिए मैंने उसे मौत के घाट उतारा. पुलिस ने आरोपी और उसकी पत्नी दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया. यहां से दोनों आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं.
MP: आरोपी BJP नेता के होटल पर कार्रवाई, 7 सेकंड में ऐसे हुआ जमींदोज.. VIDEO
अज्ञात वाहन ने कुचला, मौत:इधर सतना जिले में ही सुबह के समय सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक भीषण हादसा हो गया. चित्रकूट कोठी मार्ग स्थित स्टेट हाईवे के खामा-खूजा गांम के पास अचानक एक पिकअप वाहन का टायर पंचर हो गया था. चालक अपने साथी के साथ पंचर बना रहा था. इस दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने दोनों को कुचल दिया. घटना में दोनों की मौत हो गई. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.