मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना फेक करेंसी मामले में SP ने किया बड़ा खुलासा, इस तरह आरोपियों ने खपाए लाखों रुपए

सतना जिले के नकली नोट मामले में पुलिस ने एक और खुलासा किया है. एसपी रियाज इकबाल ने बताया है कि, आरोपियों से पूछताछ के बाद सामने आया है कि, उनका एक साथी एटीएम कैश रिफिल करने वाली आउट सोर्सिंग कंपनी का कर्मचारी था. जिसकी मदद से अब तक वे करीब 4 से 5 लाख रुपए के नकली नोट एटीएम के जरिए खपा चुके हैं.

Accused file photo
आरोपी फाइल फोटो

By

Published : Jun 16, 2020, 8:53 PM IST

सतना।पुलिस के नकली नोट छापने वाले आरोपियों को पकड़ने के बाद एक और खुलासा हुआ है. एसपी रियाज इकबाल ने बताया है कि, आरोपियों से पूछताछ के बाद सामने आया है कि, उनका एक साथी एटीएम कैश रिफिल करने वाली आउट सोर्सिंग कंपनी का कर्मचारी था. जिसकी मदद से अब तक वे करीब 4 से 5 लाख रुपए के नकली नोट एटीएम के जरिए खपा चुके हैं.

एसपी ने किया नया खुलासा

बता दें, सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र राजेंद्र नगर में एक घर से जाली नोट छापने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस ने मौके से 3 मोबाइल फोन, प्रिंटर और 50 हजार के जाली नोट बरामद किए थे. पूरे मामले का खुलासा सतना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी ने 12 जून को किया था. जिसमें तीन आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय का सामने पेश किया. जिसके बाद मामले का मास्टर माइंड आशीष श्रीवास्तव को पुलिस ने रिमांड में लिया था.

ये भी पढ़ेंःसतना पुलिस ने किया मूर्ति चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

मामले की जानकारी मिलने पर रीवा रेंज आईजी चंचल शेखर सतना पहुंचे थे. नकली नोट से मामला जुड़ा होने के चलते इसमें जबलपुर एसटीएफ भी छानबीन कर रही है. एसपी रियाज इकबाल के मुताबिक फिलहाल आउट सोर्सिंग कंपनी का कर्मचारी समेत दो आरोपी फरार हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details