सतना। सतना जिला इस समय भीषण जलसंकट से जूझ रहा है. जिले के लगभग हर हिस्से में पानी की विकराल समस्या चल रही है. जिले में बढ़ती आबादी सीमेंट फैक्ट्रियां कारखाने की वजह से लगातार हर बार यहां पानी की समस्या बन जाती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी की समस्या खत्म किए जाने के लिए शासकीय स्तर पर कोई प्रबंध नहीं किए गए हैं, जबकि पिछले साल बारिश का काम होना भी जल संकट की बड़ी वजह माना जा रहा है.
सतना जिले में 2011 की जनगणना के अनुसार 22 लाख, 28 हजार, 935 लोगों की आबादी है. यहां की 78.72% आबादी ग्रामीण क्षेत्र और 21.28% आबादी शहरी क्षेत्र में रहती है. लेकिन गर्मियों में जिले भर में जल संकट 3 मीटर नीचे जा चुका है. जिससे लोगों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय ग्रामीण लोगों का कहना है कि लगभग सभी गांवों में पानी की इतनी कमी आ गई है उन्हें पानी के लिए हर दिन जद्दोजहद करनी पड़ रही है.