सतना। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल से हाई स्कूल, हाई सेकेंडरी स्कूलों के एग्जाम का टाइम टेबल घोषित हो चुका है. पूरे प्रदेश भर में हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों की परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा व्यवस्थाएं की जा रही हैं. इसी के तहत सतना जिले में भी हाई स्कूल और हाई सेकेंडरी स्कूलों के इम्तिहान की व्यवस्था किस प्रकार से की जा रही है, वहीं छात्रों को किस तरह परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए, इस बारे में ईटीवी भारत से सतना जिला शिक्षा अधिकारी टीपी सिंह ने खास बातचीत की.
जिला शिक्षा अधिकारी टीपी सिंह से बताया कि सतना जिले में बोर्ड परीक्षाओं के लिए 102 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन सभी केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया जा चुका है. जिसमें बच्चों को बैठने के लिए पर्याप्त संसाधन, पानी आदि की व्यवस्था की गई है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक केंन्द्र अध्यक्षों की नियुक्ति की जा चुकी है.
उन्होंने बताया कि 26 फरवरी और 27 फरवरी को पेपर डिस्ट्रीब्यूशन का कार्य किया जाएगा. जिसमें 26 फरवरी को ग्रामीण इलाकों के केंद्र अध्यक्षों और 27 फरवरी को लोकल स्तर पर केन्द्र अध्यक्षों को पेपर डिस्ट्रीब्यूशन किया जाएगा.