मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना की बेटी ने जीता मिसेज तेलंगाना का खिताब, जिले का नाम किया रोशन - Rini Srivastava Mrs. India Telangana

मिसेज तेलंगाना का खिताब जीतने वाली सतना की रिनी श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की, साथ ही खिताब को जीतने के सफर के बारे में अनुभव साझा किया.

rini-srivastava-of-satna-won-the-title-of-mrs-telangana
मिसेज इंडिया तेलंगाना

By

Published : Feb 2, 2020, 12:14 PM IST

Updated : Feb 2, 2020, 1:03 PM IST

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले की बेटी ने जिले का नाम पूरे देश में रोशन किया. बचपन से ही फैशन और ड्रेसेस की शौकीन रिनी श्रीवास्तव ने पिछले 30 नवंबर को दिल्ली की संस्था द्वारा आयोजित मिसेज इंडिया कंपटीशन में भाग लिया, जहां उन्हें मिसेज इंडिया तेलंगाना चुना गया. इसके बाद वो पहली बार सतना अपने पिता के घर पहुंची. जहां उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

सतना की बेटी ने जीता मिसेज तेलंगाना का खिलाब

रिनी श्रीवास्तव का जन्म सतना में हुआ उन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई सतना में ही की है. इसके बाद भोपाल से बीई इलेक्ट्रॉनिक पढ़ाई की और IIPM दिल्ली से MBA की पढ़ाई पूरी की. वर्तमान में रिनी श्रीवास्तव हैदराबाद में आईटी कंपनी में काम कर रही हैं.

रिनी बचपन से ही बहुत फैशनेबल थीं, उन्हें ड्रेसेस और फैशन का बहुत शौक था. बचपन में स्कूल के दिनों में रिनी ने कई स्टेज प्रोग्राम किये. इस तरीके से उन्हें मौका मिलता गया. रिनी पहली बार हाइब्रिड एंड ऑडिशन में दिखाई दी और उन्हें मिसेज इंडिया प्रतियोगिता में फाइनलिस्ट के रूप में चुना गया.

उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कई स्टेज को पार करना पड़ा. वो प्रियंका चोपड़ा को अपना आइडल मानती है. इसके साथ उन्होंने बेटियों के लिए संदेश देते हुए कहा कि बेटियों को शिक्षित होना चाहिए और बेटियों और महिलाओं में लीडरशिप क्वालिटी होना बेहद जरूरी है.

Last Updated : Feb 2, 2020, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details