मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना बिजली विभाग के डीई को धमकी, आरोपी की तलाश जारी - सतना बिजली विभाग के अधिकारी को मिली धमकी

सतना विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को जान से मारने की धमकी मिली है(Satna electricity department de got threaten). पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

satna electricity department officer got threaten
सतना बिजली विभाग डीई को मिली धमकी

By

Published : Jan 10, 2023, 10:30 PM IST

सतना बिजली विभाग डीई को मिली धमकी

सतना। बिजली विभाग के डीई को जान से मारने की धमकी और लगातार प्रताड़ित करने के आरोप पर सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. इसमें आफताब राइन को आरोपी बनाया गया है. आरोपी के खिलाफ मामले से संबंधित धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जा रही है(Satna electricity department de got threaten). आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी धोखाधड़ी का मामल दर्ज हो चुका है.

बिजली विभाग के कर्मचारी को जान से मारने की धमकी:सतना बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता अमित केवट ने सतना सिटी कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. इसमें अमित केवट को जान से मारने की धमकी और लगातार मोबाइल पर धमकी भरे मैसेज और मानसिक प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है(Satna electricity department officer got threaten). दरअसल दिसंबर महीने में आरोपी आफताब राइन की गुमटी पर बिजली विभाग ने एक कार्रवाई की थी. गुमटी में आरोपी ने अवैध रूप से बिजली का कनेक्शन कर रखा था. इसी पर कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग ने 20 हजार का जुर्माना लगाया था.

मुरैना में जेई और सुरक्षा गार्ड पर हमला,बकाया बिजली बिल वसूलने के दौरान उपभोक्ताओं ने पीटा

आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला किया दर्ज:इस कार्रवाई को रोकने के लिए आरोपी लगातार डीई पर दबाव बना रहा था. आए दिन आरोपी विभागीय कार्यालय में घुसकर डीई अमित केवट को जान से मारने की धमकी देता था. साथ ही लगातार फोन और व्हाट्सएप के माध्यम से भी मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था. लिहाजा अमित केवट की तरफ से कोतवाली थाने में आफताब राइन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस ने शिकायत के बाद मामले से संबंधित धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया है. आरोपी की गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है. आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कोतवाली थाने में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज हो चुकी है. इसमें आरोपी द्वारा बिजली बिल जमा करने के नाम पर लोगों से पैसे लेकर हजम करने की शिकायत की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details