सतना। बिजली विभाग के डीई को जान से मारने की धमकी और लगातार प्रताड़ित करने के आरोप पर सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. इसमें आफताब राइन को आरोपी बनाया गया है. आरोपी के खिलाफ मामले से संबंधित धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जा रही है(Satna electricity department de got threaten). आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी धोखाधड़ी का मामल दर्ज हो चुका है.
बिजली विभाग के कर्मचारी को जान से मारने की धमकी:सतना बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता अमित केवट ने सतना सिटी कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. इसमें अमित केवट को जान से मारने की धमकी और लगातार मोबाइल पर धमकी भरे मैसेज और मानसिक प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है(Satna electricity department officer got threaten). दरअसल दिसंबर महीने में आरोपी आफताब राइन की गुमटी पर बिजली विभाग ने एक कार्रवाई की थी. गुमटी में आरोपी ने अवैध रूप से बिजली का कनेक्शन कर रखा था. इसी पर कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग ने 20 हजार का जुर्माना लगाया था.