सतना। पुलिस ने देह व्यापार चलाने वाले वुद्धा स्पा सेंटर में पुलिस ने छापामार कार्रवाई की. इस सेंटर से पुलिस ने तीन युवक और तीन युवतियों को संदिग्ध हालात में पकड़ा, इसके अलावा होटल संचालक और उसके एक कर्मचारी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. स्पा सेंटर से गर्भनिरोधक गोलियां और सेक्स संबंधी वस्तुएं बरामद हुई हैं. जानकारी के मुताबिक काफी लंबे समय से पुलिस को इस स्पा सेंटर में देह व्यापार की सूचना मिल रही थी जिसके चलते पुलिस ने यह कार्रवाई की.
Satna Crime News: स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार, आपत्तिजनक हालात में मिले युवक-युवती, संचालक गिरफ्तार - mp hindi news
सतना जिले की सिविल लाइन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्पा सेंटर में दबिश दी. जहां से तीन युवक और तीन युवतियों को आपत्तिजनक हालात में पकड़ा गया. पुलिस ने होटल संचालक और एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है.
स्पा सेंटर में देह व्यापार: सतना जिले में सिविल लाइन पुलिस ने उमरी पन्ना नाका में संचालित वुद्धा स्पा सेंटर में मुखबिर की सूचना पर दबिश दी. जहां स्पा सेंटर के देह व्यापार का कार्य चल रहा था. इस सेंटर के अंदर तीन युवक और तीन युवती संदिग्ध हालत में मिले, इसके संचालक और उसका एक कर्मचारी को हिरासत में लिया है. पुलिस होटल संचालक अंकुर प्रजापति (34 वर्ष) निवासी रीवा और एक कर्मचारी शिवम केवट (उम्र 25 वर्ष) के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसके अलावा हिरासत में लिए गए युवक युवतियों से पूछताछ जारी है.
- Shahdol News: दो स्पा सेंटरों पर पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, हिरासत में लिये गये 26 लोग
- MP Human Trafficking: जिस्मफरोशी का सॉफ्ट टार्गेट बना एमपी! बंगाल, बिहार से खास क्लास की लड़कियों को लाकर दलदल में धकेलते हैं दलाल
- Indore Sex Racket Case: जमानत पर बाहर आए सैक्स रैकेट के आरोपी, कार्रवाई की मांग कर SP के पास पहुंचे रहवासी, दिया ज्ञापन
- Sagar Sex Racket: मकरोनिया थाना इलाके में अंतर्राज्यीय सैक्स रैकेट का पर्दाफाश, मेघालय की दो युवतियां बरामद
स्पा संचालक और कर्मचारी गिरफ्तार: सीएसपी महेंद्र सिंह ने बताया कि ''सिविल लाइन पुलिस एवं थाना प्रभारी अजाक की संयुक्त टीम ने उमरी पन्ना नाका में संचालित वुद्धा स्पा सेंटर में छापामार कार्रवाई की. यह कि स्पा सेंटर अवैध रूप से संचालित हो रहा था, इसकी लगातार शिकायतें मिल रही थी. स्पा सेंटर से तीन युवक और तीन युवतियां संदिग्ध हालत में पाए गए हैं. इसके अलावा यहां पर गर्भनिरोधक गोलियां और सेक्स संबंधी वस्तुएं पाई गई. पुलिस ने स्पा सेंटर के होटल संचालक अंकुर प्रजापति और उसके एक कर्मचारी शिवम केवट को गिरफ्तार किया है. पुलिस युवक-युवतियों से पूछताछ में जुटी हुई है.''