सतना।सतना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पड़ोसी युवक ने बदला लेने के लिए पड़ोसी परिवार की ही 7 साल की बच्ची की हत्या कर दी. पहले युवक ने बच्ची को अगवा कर जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी(Satna neighbor rape minor girl). बच्ची का 10 दिन बाद जंगल में कंकाल मिला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना सभापुर थाना क्षेत्र के नयागांव की है. मासूम 17 नवंबर से लापता थी, जिसका कंकाल बुंदेलपुरवा के जंगल में मिला है.
मासूम के साथ रेप के बाद हत्या: ये पूरा मामला बदला से जुड़ा है. सतना जिले के सभापुर थाना क्षेत्र के नयागांव से 17 नवंबर को 7 साल की मासूम लापता हो गई थी. बच्ची के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस ने नाबालिग मासूम के लापता होने पर अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की. शक के आधार पर पुलिस ने मासूम के पड़ोसी को हिरसात में लिया(minor girl murdered in Satna). मोबाइल कॉल रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू की. आरोपी पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा, लेकिन फिर पुलिस ने सख्ती से पूछतछ की तो मामला खुलकर सामने आया. आरोपी ने मासूम के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या करने का जुर्म कबूल लिया.