सतना।सतना के रामनगर थाना क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. 17 जून की सुबह बाइक सवार दो युवकों ने सुबह 5 बजे एक गांव से नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया. बाइक सवार अपहर्ता राजू मेवाड़ा नाबालिग को झिरिया थाना रामनगर निवासी अपनी साली भूरी बाई के यहां ले गया. फिर दो दिन बाद नाबालिग को मैहर ले जाया गया. राजू और उसकी पत्नी मीता रावत ने मैहर में ही भोपाल के सीहोर निवासी सुनील गौर को 62 हजार में नाबालिग को बेच दिया.
आरोपी के चंगुल से छूटी नाबालिग :भोपाल के एक मंदिर में सुनील गौर ने नाबालिग से रस्म अदायगी वाली शादी की. इसके बाद रोजाना शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर दिए. कुछ दिन बाद नाबालिग को अपना घर और परिजनों की याद सताने लगी. इस पर सुनील गौर ने नाबालिग की उसके परिजनो से मोबाइल फोन पर बात करा दी. 22 सितंबर को नाबालिग आरोपी के चंगुल से छूटकर अपने घर रामनगर थाना क्षेत्र पहुंच गई. खबर मिलते ही पुलिस नाबालिग के घर पहुंची और उसे दस्तयाब कर लिया. पुलिस ने नाबालिग के बयान दर्ज किए.