मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Satna Crime News: सतना में पति ने पत्नी को चाकू से गोदा, लगातार किए वार पर वार, महिला की हालत गंभीर - सतना में पति ने पत्नी को चाकू से मारा

सतना बीच चौराहे पर दिन दहाड़े एक पति ने पत्नी को चाकूओं से गोदा. घटना में पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है. जबकि पति घटना के बाद मौके से फरार हो गए हैं.

Satna Crime News
क्राइम न्यूज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 18, 2023, 5:30 PM IST

सतना में पति ने पत्नी को मारा

सतना।शहर के गौशाला चौक में दिनदहाड़े एक पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया. देखते ही देखते पत्नी पर चाकू से पति ने कई बार हमला किया और उसे लहूलुहान कर मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में उपचार के लिए घायल पत्नी को अस्पताल पहुंचाया. जहां पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं पति के द्वारा पत्नी पर हमला करने का दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दिनदहाड़े पति ने पत्नी को मारा चाकू:सतना शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र गौशाला चौक में बुधवार दोपहर दिनदहाड़े उस वक्त हड़कंच मच गया. जब पवन वर्मा नामक एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को रोककर उस पर लगातार चाकू से वार करने लगा. देखते ही देखते पति पवन वर्मा ने पत्नी सुधा वर्मा पर चाकू से कई वार कर लहूलुहान कर दिया और फिर वह मौके से फरार हो गया. दोनों दंपति शहर के टिकुरिया टोला के निवासी बताए जा रहे हैं. मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को स्थानीय लोगों ने दी. सिटी कोतवाली थाने से चंद कदम दूरी पर गौशाला चौक स्थित था, जहां पर यह घटना घटित हुई. सूचना मिलते ही तत्काल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई.

पारिवारिक विवाद बताई जा रही वजह:इसके बाद पुलिस ने घायल महिला को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां महिला का इलाज जारी है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. जब पति इस घटना को अंजाम दे रहा था. तब यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी के बीच आपसी पारिवारिक विवाद चल रहा था. जिसके चलते दोनों के बीच आए दिन कहासुनी होती रहती थी. जिसके चलते पति ने इस घटना को अंजाम दिया है.

यहां पढ़ें...

आरोपी की तलाश शुरु: वहीं इस बारे में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी ने बताया कि "सुधा वर्मा नामक महिला है. जिसके पति पवन वर्मा ने उस पर चाकू से हमला किया है और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी के धरपकड़ के लिए टीमें लगा दी गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, मामले की अग्रिम विवेचना जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details