मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ajay Singh On BJP: सत्ता के घमंड में चूर भाजपा नेता, कभी आदिवासियों को गोली मारते हैं कभी उन पर पेशाब करते हैं-अजय सिंह - singrauli mla son fired ont ribal youth

सतना दौरे पर पहुंचे पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने भाजपा पर कटाक्ष किया. उन्होंने सिंगरौली में विधायक के बेटे द्वारा आदिवासी को गोली मारने की घटना पर कहा कि ''एक तरफ भाजपा खुद को आदिवासी हितैषी बताती है, वहीं उनके ही नेताओं द्वारा कभी आदिवासियों को गोली मारी जाती है तो कभी उन पर पेशाब किया जाता है.''

Ajay Singh On BJP
अजय सिंह राहुल का भाजपा पर कटाक्ष

By

Published : Aug 5, 2023, 6:48 AM IST

Updated : Aug 5, 2023, 7:00 AM IST

अजय सिंह राहुल का भाजपा पर कटाक्ष

सतना।कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल शुक्रवार को अल्प प्रवास पर सतना पहुंचे. जहां उन्होंने सिंगरौली में विधायक के बेटे द्वारा आदिवासी को गोली मारने की घटना को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान पर उन्होंने कहा कि ''जहां से वह सांसद हैं उनका खाता वहां से ही नहीं खुलेगा, इससे बड़ी बात और क्या होगी.'' इसके अलावा राहुल गांधी के कोर्ट के फैसले पर उन्होंने खुशी जाहिर की है और न्यायालय को धन्यवाद दिया

भाजपा नेताओं को सत्ता का घमंड: मध्यप्रदेश में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, जिसको लेकर सियासत तेज हो चुकी है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा भी अन्य पार्टियां अपना दम दिखाने लगी हैं. शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल अल प्रवास पर सतना पहुंचे थे. जहां उन्होंने रेलवे स्टेशन पर मीडिया से बात करते हुए सिंगरौली में बीजेपी विधायक के बेटे द्वारा आदिवासी युवक को गोली मारने की घटना पर कहा कि ''बीजेपी जाने किस घमंड में चूर हो चुकी है, जो खुद को आदिवासियों की हितैषी बताती है उन्हीं के नेताओं के द्वारा कभी आदिवासी को गोली मारी जाती है तो कभी पेशाब किया जाता है. इसका जवाब आने वाले चुनाव में आदिवासी देंगे.''

Also Read: राजनीति से जुड़ी अन्य खबरें

दमोह में खाता भी नहीं खुलेगा प्रहलाद पटेल का: इसके अलावा बीजेपी के केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल के द्वारा सतना जिले की सातों विधानसभा सीट जीतने के दावे को लेकर कहां कि ''प्रहलाद पटेल गलतफहमी में हैं. सतना की 7 सीटें तो छोड़ दें, जहां से वह लोकसभा के सांसद हैं दमोह में, बता दें कि वहां कितनी सीटें मिलेंगी, उनका खाता दमोह में खुल जाता है तो बहुत बड़ी बात होगी.'' वहीं, राहुल गांधी के पक्ष में कोर्ट ने फैसले सुनाते हुए उसकी संसद सदस्यता बहाल कर दी है, इसको लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने न्यायालय को धन्यवाद देते हुए अपनी खुशी जाहिर की.

Last Updated : Aug 5, 2023, 7:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details