सतना।कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया ने मंगलवार को सतना के सभी सरकारी कर्मचारियों को आदेश दिया कि वह आगामी 30 जून तक अपना वैक्सीनेशन करा ले. सतना कलेक्टर ने कर्मचारियों-अधिकारियों का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लिए जिला कोषालय अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि जो कर्मचारी तय समय तक वैक्सीन नहीं लगाते हैं उसका वेतन रोक दिया जाए.
- वैक्सीनेशन नहीं तो वेतन नहीं
कलेक्टर द्वारा सरकारी कर्मचारियों को दिए आदेश के मुताबिक, वैक्सीनेशन कराने के बाद सभी कर्मचारियों को उसका प्रमाण पत्र जिला कोषालय अधिकारी को देना होगा. इसके साथ ही संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के वैक्सीनेशन की जानकारी देने की जिम्मेदारी कार्यालय प्रमुख की होगी. अगर कोई कर्मचारी इस अवधि के दौरान तक वैक्सीन नहीं लगाता है तो उसका जून माह 2021 का वेतन रोक दिया जाएगा.