मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, कलेक्टर ने दिए संपत्ति कुर्क करने के आदेश - etb bharat

ईटीवी भारत ने बारिश के कारण सतना के गेहूं खरीदी केंद्र में रखे हजारों कुंटल गेहूं खराब होने की खबर प्रमुखता से दिखाई थी, मामला सामने आने के बाद सतना कलेक्टर ने समिति प्रबंधक की व्यक्तिगत संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया है.

satna collector issued an order against Committee manager of Wheat Procurement Center
सतना में दिखा ईटीवी भारत की खबर का असर

By

Published : Jun 8, 2020, 2:51 AM IST

सतना। मध्य प्रदेश सतना जिले में ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. जिले में हुई बेमौसम बारिश में खरीदी केंद्रों में रखा हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया था. फसल भीगकर बर्बाद होने की खबर को ईटीवी भारत मध्यप्रदेश ने प्रमुखता से दिखाया था. मामला जब सामने आया तो रविवार को सतना कलेक्टर अजय कटेसरिया ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई करते हुए समिति प्रबंधक की व्यक्तिगत संपत्ति को कुर्क करने के आदेश तहसीलदार को दिए हैं.

दरअसल, मध्यप्रदेश के सतना जिले में बीते दिनों हुई बारिश में खरीदी केंद्रों में रखे गेहूं भीग कर खराब हो गया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे सतना एसडीएम ने शहर के रेउरा फॉर्म सोसाइटी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सतना एसडीएम ने यहां पाया कि इस सोसाइटी में रखे करीब 45 हजार क्विंटल गेहूं बारिश में भीग चुका है, जिसमें करोड़ों का नुकसान हुआ है.

इस खबर को ईटीवी भारत ने ग्राउंड जीरो पर जाकर प्रमुखता से दिखाया और सतना जिले के कलेक्टर अजय कटेसरिया रेउरा फॉर्म सोसाइटी पहुंचे और मौके पर लापरवाही पाए जाने पर समिति प्रबंधक विनोद पटनाहा के खिलाफ बारिश में भीगा गेहूं की राशि जमा करने के लिए चल अचल संपत्ति को कुर्की करने के आदेश तहसीलदार मानवेंद्र सिंह को दिए, सतना जिला कलेक्टर की इस कार्रवाई के बाद जिले भर के समिति प्रबंधक में हडकंप मच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details