मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट में अमावस्या मेला स्थगित, कलेक्टर ने लगाया दो दिन का Corona Curfew - चित्रकूट में अमावस्या मेला स्थगित

सतना में गुरुवार को जिला कलेक्टर ने चित्रकूट में दो दिन का कोरोना कर्फ्यू लगा दिया है. अब यहां अमावस्या पर लगने वाला मेला आयोजित नहीं हो सकेगा.

satna collector
सतना कलेक्टर

By

Published : Jul 8, 2021, 6:04 PM IST

सतना। चित्रकूट गुरुवार को कलेक्टर ने दो दिन का कोरोना कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. कलेक्टर ने यह निर्णय अमावस्या को देखते हुए लिया है. अब यहां अमावस्या मेला नहीं लग सकेगा. दरअसल, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सात दिवसीय दौरे पर चित्रकूट में हैं.

दो दिन का लगा कोरोना कर्फ्यू
भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट में जिला कलेक्टर अजय कटेसरिया ने आठ जुलाई दोपहर 3:00 बजे से 10 तारीख सुबह 6:00 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू कर दिया है. अब गुरुवार को लगने वाला अमावस्या मेला का आयोजन नहीं हो सकेगा. दरअसल, चित्रकूट में सात दिवसीय दौरे पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मौजूद हैं.

चित्रकूट पहुंचे RSS चीफ भागवत, यूपी समेत पांच राज्यों के चुनाव को लेकर रणनीति बनेगी

आरएसएस की कई प्रमुख बैठके इस बीच संचालित हो रही हैं, जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है. पत्र के माध्यम से जिला कलेक्टर ने निर्देश जारी किये हैं. कोरोना कर्फ्यू की समय अवधि में लोक परिवहन बस एवं चित्रकूट के स्थानीय वाहनों के अतिरिक्त निजी वाहनों पर भी चित्रकूट के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं है. उत्तर प्रदेश से आने वाले सभी वाहन बाइपास का उपयोग कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details