सतना।जिले में 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर सत्येंद्र सिंह ने ध्वजारोहण किया. जिसके बाद परेड की सलामी ली गई. सलामी के बाद सतना कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया.
कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण, मुख्यमंत्री के संदेश का किया वाचन - पुलिस परेड ग्राउंड
सतना के पुलिस परेड ग्राउंड में कलेक्टर सत्येंद्र सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. जहां कलेक्टर ने प्रदेश सरकार के विकास कार्यों के बारे में बताया.
गणतंत्र दिवस पर जिला कलेक्टर ने पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि जब मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार आई थी तो उसे सरकारी खजाना खाली मिला था. वहीं प्रदेश में सरकार बनने के बाद लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता में ढाई महीने का समय निकल गया. इन सब कठिनाइयों के बावजूद प्रदेश सरकार ने एक साल में 365 वचनों को पूरा किया है.
कलेक्टर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने रोड मैप 2020-25 बनाया है. जिसमें प्रदेश में लोगों की जरूरतों के मुताबिक विकास की प्राथमिकताएं शामिल की गई है.