सतना।देश भर में कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है. इसी को लेकर सतना कलेक्टर अजय कटेसरिया ने जिलावासियों से इसका समर्थन कर इसे सफल बनाने की अपील की है.
सतना जिले के कलेक्टर ने इसे सफल बनाने के लिए सभी लोगों से घर से नहीं निकलने की अपील की है. कलेक्टर का कहना है कि जिले में स्वास्थ्य केंद्र, मेडिकल, राशन दुकान जैसी आवश्यक सेवाओं के अलावा सारी चीजें बंद रहेगी. उनका कहना है कि इस बीच यदि किसी व्यक्ति को कोरोना के लक्षण महसूस होते हैं तो वो तत्काल इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दे सकता है. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं.
इन नम्बरों पर कर सकते है संपर्क