मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना कलेक्टर की लोगों से अपील, कोई भी बाहर से आए, तो प्रशासन को तुरंत दें जानकारी - collector appeal to give info of migrants

सतना जिले में दो कैदियों की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें रीवा रवाना कर दिया गया है, जिसके बाद सतना जिला कलेक्टर अजय कटेसरिया ने लोगों से अपील की है कि, सभी अपने घरों में सुरक्षित रहें, इसके अलावा अगर कोई भी शख्स बाहर से जिले में आए तो उसे घर में नहीं घुसने दें और तुरंत प्रशासन को उसकी जानाकारी दें.

Satna Collector Ajay Katesaria
सतना कलेक्टर अजय कटेसरिया

By

Published : Apr 14, 2020, 9:03 AM IST

Updated : Apr 14, 2020, 12:16 PM IST

सतना। जिले की सीमाएं सील होने के बावजूद लोग शहर में चोरी-छिपे पहुंच रहे हैं, जिन्हें जिला प्रशासन ने एक बार फिर हिदायत दी है, साथ ही कलेक्टर अजय कटेसरिया ने लोगों से अपने- अपने घरों में ही रहने की अपील की है. प्रशासन के तमाम इंतजामों के बावजूद भी अगर कोई कहीं से सतना पहुंच रहा है, तो उसकी सूचना अपना नागरिक कर्तव्य समझते हुए जिला प्रशासन को जरुर दें. कोई बाहर से आए, तो उसे सीधे घर मे प्रवेश न करने दें, सुरक्षित रहने के लिए एहतियात जरुरी है.

सतना कलेक्टर की लोगों से अपील

ये भी पढ़ें-सतना से कोरोना पॉजिटिव दोनों कैदी रीवा मेडिकल कॉलेज रवाना, डॉक्टर्स की टीम साथ में मौजूद

कलेक्टर अजय कटेसरिया ने लोगों से कहा है कि, जन सहयोग के बिना कोरोना पर जीत संभव नहीं है. लोक स्वास्थ्य की रक्षा के लिए सभी नागरिकों की जागरूकता और सहयोग आवश्यक है. उन्होंने जिले के सभी ग्रामीण और शहरी नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि, जिला प्रशासन को सूचना मिल रही है कि कुछ लोग रेलवे लाइन, खेत के रास्ते या जंगल से जिले में प्रवेश कर रहे हैं, कोई भी व्यक्ति चाहे वह आपका परिजन, सगा-संबंधी या रिश्तेदार हो, जिले के बाहर से आपके पास आता है, तो उसे अपने घर में प्रवेश न दें. आने वाले व्यक्ति को बाहर रखें और इसकी सूचना तुरंत जिला प्रशासन को दें. जिले के बाहर से आने वाला व्यक्ति अगर आपका पड़ोसी है या आप उसे जानते-पहचानते हैं, तब भी इसकी तुरंत सूचना दें.

ये भी पढ़ें-एम्स निदेशक से ईटीवी भारत की खास बातचीत, जानिए कैसे हो रहा कोरोना संक्रमितों का इलाज...

कलेक्टर ने कहा कि, हर नागरिक सावधान रहेगा, तो ही हम कोरोना की जंग जीतेंगे. लोक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए किसी शख्स के बाहर से आने की जानकारी छुपाना यह खतरनाक है. प्रशासन तुरंत उसकी जांच कराएगा, उसके बाद उस व्यक्ति को 14 दिन होम क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा. अगर कोई होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करता है, तो उसकी भी सूचना प्रशासन को दें. यह हम सभी के स्वास्थ्य के लिए खतरा है, सब लोग यदि इसका ध्यान रखते हुए कुछ दिन कंट्रोल कर लेंगे, तो हमारे यहां महामारी नहीं फैल पाएगी. अभी हमारे जिले में सामुदायिक दृष्टिकोण से कोई केस नहीं निकला है, जिले के प्रत्येक नागरिक यदि सावधानी पूर्वक ध्यान रखेंगे तो, आगे भी जिले में कोरोना का कोई केस नहीं निकलेगा.

Last Updated : Apr 14, 2020, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details