मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम शिवराज ने कांग्रेस पार्टी को बताया धोखेबाज, जनता से बोले-इन लोगों पर कभी भरोसा मत करना - satna latest news

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सतना जिले के अमरपाटन पहुंचे. अमरपाटन विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रामखेलावन पटेल के समर्थन में आयोजित जनसभा में सहभागिता कर क्षेत्रवासियों से विजय का आशीर्वाद मांगा. सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

CM Shivraj Singh Chouhan in satna
सीएम शिवराज ने कांग्रेस पार्टी को बताया धोखेबाज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 6, 2023, 10:54 PM IST

Updated : Nov 6, 2023, 10:59 PM IST

सतना।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सतना जिले के अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी रामखेलावन पटेल के लिए जन समर्थन मांगने अमरपाटन पहुंचे. चुनावी सभा के माध्यम से जनता को संबोधित करते हुए लिए वोट की अपील की और कहा कि अबकी बार रामखेलावन को फिर से विधायक बनाये. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा और कांग्रेस पार्टी को धोखेबाज बताया.

जनता मेरी भगवान है: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा के संबोधित करते हुए मंच से कहा कि ''आप सभी को प्रमाण, मैं हमेशा कहता हूं मध्य प्रदेश की जनता मेरी भगवान है और उसका पुजारी शिवराज सिंह चौहान है. हमने लाडली बहनों को हर महीने पैसा दिया लेकिन क्या कांग्रेस ने कभी दिया था क्या. अरे कमलनाथ तो रोते ही रहते थे कि मेरे पास तो पैसा ही नहीं है, जब पैसा ही नहीं तो मुख्यमंत्री काहे को बन गए. मैं कह रहा हूं मेरे पास पैसे की कोई कमी नहीं है. मैं आप सब से पूछना चाहता हूं कि मैं मुख्यमंत्री जैसा लगता हूं या आपका भैया, और भांजे भांजियों को मामा लगता हूं, मैं भैया हूं मां हूं. इसलिए मेरी बहनों तुम्हारा तो भाई हूं न. इसलिए मैंने सोचा की सगी बहनें मेरी परेशान है और 1000, 2000 के लिए इनको कई बार हाथ फैलाने पड़ते हैं, तब मैं लाडली बहन योजना चलाई, बताओ कांग्रेस ने कभी एक ढेला दिया था क्या, और जो बहाने लाडली बहना में रह गई है इस बार सरकार बनते ही पोर्टल खोलकर उनका भी नाम जुड़वाएंगे.''

Also Read:

कमलनाथ ने सारी योजनाएं बंद कर दी थीं: CM शिवराज ने कहा कि ''मेरा संकल्प है कि मध्य प्रदेश में हर बहाने ₹10,000 प्रति महीना कमाएंगी, और साल भर में मेरी बहाने लखपति बन जाएंगी. भैया बहनों को अब बाहर पानी लेने नहीं जाना पड़ेगा. कांग्रेस ने पानी दिया था क्या, कांग्रेस में पानी बचा ही नहीं है. वह जनता को पानी कहां से देगी. कांग्रेस धोखेबाज पार्टी है. कर्ज माफी का वादा करके धोखा दे दिया, अब तो अखिलेश यादव भी कह रहे हैं कांग्रेस चालू पार्टी है. यह पार्टी हर एक को धोखा देती है. इस पर भरोसा मत करना. कमलनाथ ने सारी योजनाएं बंद कर दी थी, और मेरे आगे की मेरी योजना ''प्रत्येक परिवार एक रोजगार है.''

Last Updated : Nov 6, 2023, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details