मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट में जुड़वा बच्चों के अपहरण और हत्याकांड का मामला, एक आरोपी ने की खुदकुशी - मौत

चित्रकूट हत्याकांड में शामिल 6 आरोपियों में से एक आरोपी की सतना केंद्रीय जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. जेल प्रबंधन ने 2 जेल प्रहरियों को निलंबित कर जांच शुरू कर दी है.

चित्रकूट हत्याकांड के आरोपी ने की खुदकुशी

By

Published : May 8, 2019, 1:16 PM IST

सतना। चित्रकूट में दो जुड़वा भाईयों के अपहरण और हत्याकांड के आरोपियों में से एक आरोपी रामकेश यादव ने सतना सेंट्रल जेल में खुदकुशी कर ली है. आरोपी रामकेश यादव चित्रकूट जुड़वा बच्चों के हत्याकांड में शामिल 6 आरोपियों में से एक था, जिसकी सतना केंद्रीय जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है.

चित्रकूट हत्याकांड के आरोपी ने की खुदकुशी

मंगलवार की सुबह आरोपी रामकेश यादव को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं जेल प्रबंधन ने 2 जेल प्रहरियों को निलंबित कर न्यायिक जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. वहीं परिजनों का आरोप है कि मृत मासूमों के पिता बृजेश रावत ने जेल प्रबंधन से मिलकर जेल के अंदर ही हत्या करवा दी है. परिजनों के आरोप के बाद एक बार फिर केंद्रीय जेल के बंदियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

बताया जा रहा है कि जेल परिसर के अंदर बनी हनुमानजी के मंदिर से निकले एक लोहे के पाइप में गमछा डालकर फांसी लगाकर आरोपी ने आत्महत्या कर ली. बता दें कि रामकेश यादव 3 महीने से जेल में बंद था. जेल प्रबंधन द्वारा परिजनों के आरोप को झूठा बताया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details