सतना। जिले केरामपुर थाने में सरकारी गेहूं की पैकिंग के दौरान मिलावट करने के आरोप में साइलो प्रबंधक ज्योति प्रसाद सहित 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की शिकायत नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारी दिलीप सक्सेना ने दर्ज कराई है. कुछ दिन पहलेसतना के एक साइलों में सरकारी गेहूं की पैकिंग के दौरान उसका वजन बढ़ाने के लिए रेत की मिलावट का मामला सामने आया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने आनन-फानन में जांच के निर्देश जारी कर दिए थे.
गेहूं में रेत की मिलावट: एमपी के सतना जिले के रामपुर बघेलान तहसील के बांधा गांव में मौजूद साइलो का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा था, जहां पर समर्थन मूल्य पर गेहूं के भंडारण केंद्र साइलो में गेहूं के वजन को बढ़ाने के लिये रेत और कंक्रीट मिलाया जा रहा था. इस साइलो में समर्थन मूल्य पर खरीदा गया 7 लाख क्विंटल गेहूं का भंडारण किया गया है, जिन्हें बोरियों के माध्यम से पैक करा कर अन्य जिले में भेजा जाता था. पैकिंग के पहले साइलो में किए गए कारनामे का वीडियो सामने आया.