मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बस स्टैंड पर बनीं दुकानों का छज्जा गिरा, दुकानदारों को हुआ भारी नुकसान - Satna shops balcony fall down

सतना बस स्टैंड के पास बनीं नगर निगम की दुकानों का छज्जा गिर गया. जिसके चलते दुकानों को काफी नुकसान हुआ है.

Damaged shops
क्षतिग्रस्त दुकानें

By

Published : Jun 29, 2020, 3:54 PM IST

सतना। शहर के स्थानीय बस स्टैंड में बनी नगर निगम की दुकानों का छज्जा अचानक भर-भराकर गिर गया. जिसके चलते दुकानदारों में हड़कंप मच गया. हालांकि गनीमत ये रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. लेकिन दुकानदारों को आर्थिक तौर पर काफी नुकसान पहुंचा है. इसके पहले भी बीते 10 दिन पहले बस स्टैंड पर बने रैन बसेरे का छज्जा गिरने से करीब 10 बाइक क्षतिग्रस्त हुईं थीं. अब दोबारा हादसा होने के बाद निगम प्रशासन नींद से जागा है.

दुकानों का छज्जा गिरा

सतना नगर निगम की अनदेखी की वजह से ऐसे हादसे अब होते जा रहे हैं. शहर के बीच बाजार में कई सरकारी इमारतें जर्जर हालत में हैं. लेकिन प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है. जब तक कोई हादसा नहीं होता तब तक निगम प्रशासन अपनी नीद से नहीं जागता है. सोमवार को हुए हादसे के बाद निगम प्रशासन ने दुकानदारों को 1 हफ्ते के लिए दुकानें बंद करने के निर्देश दिए हैं, ताकि बचे हुए सारे छज्जे को गिराकर उसकी मरम्मत करवाई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details