सतना। शहर के स्थानीय बस स्टैंड में बनी नगर निगम की दुकानों का छज्जा अचानक भर-भराकर गिर गया. जिसके चलते दुकानदारों में हड़कंप मच गया. हालांकि गनीमत ये रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. लेकिन दुकानदारों को आर्थिक तौर पर काफी नुकसान पहुंचा है. इसके पहले भी बीते 10 दिन पहले बस स्टैंड पर बने रैन बसेरे का छज्जा गिरने से करीब 10 बाइक क्षतिग्रस्त हुईं थीं. अब दोबारा हादसा होने के बाद निगम प्रशासन नींद से जागा है.
बस स्टैंड पर बनीं दुकानों का छज्जा गिरा, दुकानदारों को हुआ भारी नुकसान
सतना बस स्टैंड के पास बनीं नगर निगम की दुकानों का छज्जा गिर गया. जिसके चलते दुकानों को काफी नुकसान हुआ है.
क्षतिग्रस्त दुकानें
सतना नगर निगम की अनदेखी की वजह से ऐसे हादसे अब होते जा रहे हैं. शहर के बीच बाजार में कई सरकारी इमारतें जर्जर हालत में हैं. लेकिन प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है. जब तक कोई हादसा नहीं होता तब तक निगम प्रशासन अपनी नीद से नहीं जागता है. सोमवार को हुए हादसे के बाद निगम प्रशासन ने दुकानदारों को 1 हफ्ते के लिए दुकानें बंद करने के निर्देश दिए हैं, ताकि बचे हुए सारे छज्जे को गिराकर उसकी मरम्मत करवाई जा सके.