सतना।जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां दूल्हा-दुल्हन के परिवार ने शिक्षा को पहली प्राथमिकता दी. दोनों परिवार ने वैवाहिक कार्यक्रम पूरे होने के बाद विदाई से पहले दुल्हन हो परीक्षा देने के लिए भेजा. दुल्हन शादी के जोड़े में B.Ed फाइनल ईयर की परीक्षा देने के लिए अपने दूल्हे के संग परीक्षा केंद्र पहुंची. इसके बाद दूल्हे ने घंटों परीक्षा केंद्र के बाहर अपनी दुल्हन का इंतजार किया.
दुल्हन ने दी B.Ed फाइनल ईयर की परीक्षा: ये मामला है सतना शहर के सिविल लाइन के पतेरी का, जहां 5 जून की शाम अनिल कुमार अवधिया के घर नागौद तहसील के बिलौधा ग्राम निवासी संतोष कुमार अवधिया अपने बेटे हिरेंद्र अवधिया की बारात लेकर सतना पहुंचे थे. यहां अनिल की बेटी नमिता अवधिया का विवाह होना था. दूल्हा हिरेंद्र अवधिया(25) और दुल्हन नमिता अवधिया(24) ने पूरे रीति रिवाज के साथ शादी की रस्में पूरी कीं. इसके बाद 6 जून की सुबह दुल्हन विदाई से पहले B.Ed परीक्षा केंद्र पर पहुंच गई.