सतना।जिले में दिनदहाड़े एक महिला के अपहरण का मामला सामने आया है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है. चार पहिया गाड़ी में सवार होकर आए 4 बदमाशों ने कट्टे की नोक पर महिला को अगवा कर लिया और भाग गए थे. जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला हत्या और लूट के एक मामले की चश्मदीद गवाह है. बयान बदलने का दबाव बनाने के लिए बदमाशों ने उसका अपहरण किया, लेकिन पुलिस ने महिला का अपहरण करने वाले परिजनों को घेराबंदी कर धर दबोच लिया. पुलिस ने 4 आरोपियों को 1 देसी कट्टा सहित गिरफ्तार किया है. फरियादी महिला को भी आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया.
बंदूक की नोक पर महिला का अपहरण: सतना जिले के रामनगर थाना क्षेत्र से एक महिला का दिनदहाड़े अपहरण हो गया. 4 लोगों ने महिला उर्मिला सिंह गौड़ को अगवा कर लिया और अमरपाटन की ओर भाग रहे थे, जब पीड़िता ने शोर मचाया तब आसपास के लोगों ने देख पुलिस को मामले की सूचना दी. इसके बाद तत्काल पुलिस ने घेराबंदी कर अपहरणकर्ताओं का पीछा कर उन्हें रामनगर के गोरसरी पहाड़ में धर दबोच लिया. दरअसल पीड़ित महिला हत्या और लूट की चश्मदीद गवाह है, बयान बदलने के लिए आरोपी के परिजनों ने इस वारदात को अंजाम दिया था. पहले पैसे का लालच दिया और न मानने पर कट्टे की नोक पर महिला को अगवा कर लिया.