सतनाः सतना जिले की सबसे कम की उम्र 22 वर्षीय एक छात्रा को देश की प्रथम महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने किया सम्मानित. छात्रा को समाजसेवा के प्रति उसके उत्कृष्ट कार्य को लेकर राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, भारत सरकार युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2020-21 सत्र के लिए मध्यप्रदेश की एक मात्र छात्रा अर्चना कुशवाहा का चयन किया गया था. (satna archana honored by President draupadi murmu)
समाजसेवा के लिए मिला सम्मानः मध्यप्रदेश के सतना जिले के नागौद तहसील के छोटे से गांव अमकुई निवासी गरीब किसान की 22 वर्षीय बेटी को 24 सितंबर को दिल्ली राष्ट्रपति भवन में देश राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने समाज सेवा के प्रति उसके उस उत्कृष्ट कार्यों को लेकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. दरअसल भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) पुरस्कार वर्ष 2020-21 सत्र के लिए किसान रामऔतार कुशवाहा की बेटी अर्चना कुशवाहा का चयन किया गया था. छात्रा अर्चना कुशवाहा ने यह मुकाम हासिल कर सतना जिले का नाम पूरे देश भर में रोशन किया. जिले के छोटे से गांव की निवासी किसान की बेटी का इतने बड़े पायदान को हासिल करना गौरव की बात है. (satna know why archana of Amkui village honored)