मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन 3.0 का आगाज, एडिशनल एसपी ने तैयारियों को लेकर ईटीवी भारत से की खास बातचीत - सतना एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी

सतना एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और लॉकडाउन के तीसरे चरण को लेकर जिले में प्रशासन की तैयारियों के बारे में जानकारी दी.

satna-additional-sp-gautam-solanki-gave-information-about-the-lockdown
एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी

By

Published : May 4, 2020, 8:54 PM IST

सतना।लॉकडाउन 3.0 का आज आगाज हो चुका है. प्रदेश के सभी जिलों को तीन जोन( ग्रीन, ऑरेंज रेड) में बांटा गया है. जिसमें सतना जिला ग्रीन जोन में है. ऐसे में लोगों को कुछ रियायतें भी मिली हैं. लेकिन इससे पहले जिले में कुछ लोगों ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया था. जिसके चलते उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई थी. एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत करते हुए बताया कि ऐसे करीब 60 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गईं हैं. वहीं करीब 15 सौ से अधिक वाहनों को जब्त किया है.

एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी से खास बातचीत

वहीं आज ही जिले में कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है. जिसके चलते प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. वहीं एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी ने ईटीवी भारत के जरिए लोगों से अपील की है कि इस दौरान घरों से ना निकलें. बहुत जरुरी होने पर मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. पुलिस प्रशासन ने लोगों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अगर कोई भी शख्स इस दौरान बेफालतू घूमता मिलता है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details