सतना। शहर के बिरला सीमेंट के गोबर टैंक में गिरकर 4 वर्ष के मासूम बच्चे की मौत हो गई. मृतक देवांश गर्ग पिता संदीप गर्ग खुटहा जैतवारा का मूल निवासी था. उसके पिता बिड़ला डेरी फार्म में नौकरी करते हैं. अपनी पत्नी वंदना और दो बच्चों के साथ दूध डेरी कैम्पस में ही रहते हैं. बुधवार की रात देवांश कैम्पस में ही खेल रहा था. इस दौरान वह खुले गोबर गैस प्लांट में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. मौत के बाद बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे और लापरवाही का आरोप लगाया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई. हालकि दबाव में आये फैक्ट्री प्रबंधन ने लोगों की मांगों को मानना उचित समझा और समझौता किया.
गोबर गैस के प्लांट के टैंक में मिला शव: जानकारी के अनुसार, सतना जिले के जाने माने बिरला सीमेंट प्लांट के दुग्ध सहकारी समिति के जैविक खाद्य में काम करने वाले संदीप गर्ग के घर में बुधवार की रात कोहराम मच गया. उनका 4 वर्ष का पुत्र गोबर से भरे टैंक में गिरने से मौत के आगोश में चला गया. बताया जा रहा है कि देवांश शाम को लापता हो गया था. तलाश करने पर गोबर गैस प्लांट में तैरती चप्पल मिली और तब उसकी तलाश गोबर गैस के प्लांट के टैंक में की गई. कुछ देर बाद देवांश को उस टैंक से बरामद किया गया, और उसे आनन-फानन में बिरला अस्पताल ले जाया गया, जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिस टैंक में देवांश मिला वहां न तो बिजली की व्यवस्था थी न ही टैंक को कवर किया गया था, ऐसे में आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया.