सतना। अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र के नैना कोठार ग्राम में एक बड़ा हादसा सामने आया है. जहां दो सगी नाबालिग बहनों की डूबने से मौत हो गई. दोनों बहनें सातेसंतान की पूजन सामग्री विसर्जन करने गई थी, इसी दौरान पैर फिसलने से दोनों तालाब में डूब गई, इस घटना में दोनों की मौत हो गई. करीब 3 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद SDRF की टीम ने दोनों मासूम बच्चियों का शव बरामद किया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पूजन सामग्री विसर्जन करने गईं थी बहनें:मध्यप्रदेश सतना जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र के नैना कोठार गाँव में गुरवार को उस वक्त मातम पसर गया, जब एक ही परिवार की दो सगी बहनों की मौत हो गई. दोनों बहनें सातेसंतान की पूजन सामग्री विसर्जित करने गांव में मौजूद रमदेवा तालाब में गई थी, पूजन सामग्री विसर्जन के दौरान दोनों बहनों का पैर फिसल गया और दोनों तालाब में जा गिरी, देखते ही देखते दोनों तालाब में डूबने लगी. मौके पर मौजूद बच्चियों के परिजनों ने मदद के लिए शोर मचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, और दोनों बहने डूब गई. इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया.