मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Satna ABVP Protested: एबीवीपी ने कन्या महाविद्यालय के गेट पर किया प्रदर्शन, पुलिस से हुई झूमाझटकी - एमपी हिंदी न्यूज

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज सतना के शासकीय कन्या महाविद्यालय में गेट पर प्रदर्शन कर तालाबंदी की कोशिश की. इस दौरान पुलिस और ABVP कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमा झटकी हुई. घंटों तक चले इस प्रदर्शन के बाद मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा गया.

Satna ABVP Protested
सतना महाविद्यालय में एबीवीपी का प्रदर्शन

By

Published : Apr 10, 2023, 7:59 PM IST

सतना महाविद्यालय में एबीवीपी का प्रदर्शन

सतना।मध्यप्रदेश के सतना जिले में ABVP के कार्यकर्ताओं द्वारा शासकीय कन्या महाविद्यालय में छात्राओं की मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. ABVP कार्यकर्ताओं ने बताया कि ''महाविद्यालय में परीक्षा परिणाम में छात्राओं को 0 अंक दिए गए हैं. जिससे अधिकांश छात्राएं अंधकार में हैं.'' वहीं, छात्राओं की परीक्षा फीस में भी बेतहाशा वृद्धि कर दी गई है. इसके अलावा समय पर कक्षाएं न लगना और छात्राओं की सुनवाई ना होने पर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय के गेट में तालाबंदी करने की कोशिश की. इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ता व छात्राओं की पुलिस से जमकर झूमा झटकी हुई.

छात्राओं ने सड़कों को किया जाम: घंटों तक यह प्रदर्शन चलता रहा. छात्राओं ने सड़कों को भी जाम कर दिया था. प्रदर्शन उग्र होने की जानकारी मिलते ही सीएसपी और एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए. काफी समझाइश के बाद मामला शांत हुआ. अपनी मांगों को पूरा करने के लिए ज्ञापन सौंपकर प्रर्दशन समाप्त किया गया. AVBP के जिला संयोजक सूर्यांश प्रताप सिंह ने बताया कि ''शासकीय कन्या महाविद्यालय में अधिकांश छात्राओं के परीक्षा परिणाम में शून्य अंक दिए गए हैं. साथ ही यहां पर परीक्षा फीस में वृद्धि की गई है. इन्ही सब मांगों को लेकर महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया, और जल्द निराकरण करने की मांग की गई है.''

Also Read:संबंधित इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

मांगों का किया जाएगा निराकरण: वहीं, एसडीएम नीरज खरे ने बताया कि ''शासकीय कन्या महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं छात्राओं ने मिलकर प्रदर्शन किया था. जिसमें इनकी मांग थी कि रिजल्ट में सुधार हो एवं फीस में वृद्धि न की जाए. उनका ज्ञापन ले लिया गया है. जो महाविद्यालय स्तर पर होगा उस हिसाब से निराकरण किया जाएगा. जो यूनिवर्सिटी स्तर की मांगे हैं उन्हें पत्र लिखा जाएगा, ताकि इनकी मांगों का निराकरण हो सके.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details