सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले के एक 65 वर्षीय किसान ने वो कर दिखाया जिसे देख और सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. हम बात कर रहे हैं जिला मुख्यालय से महज 35 किलोमीटर दूर उचेहरा तहसील के ग्राम पंचायत पिथौराबाद के अतर्वेदिया ग्राम निवासी किसान रामलोटन कुशवाहा (Farmer Ramlotan Kushwaha) की. जिन्होंने करीब एक एकड़ की भूमि में औषधीय गुणों से भरी जड़ी बूटियों का संग्रह (Collection of Herbs) किया है. इसके अलावा किसान रामलोटन कई प्रकार की सब्जियां भी उगाते हैं. मौजूदा समय मे रामलोटन की बगिया में 200 से अधिक जड़ी बूटियां प्रकार की जड़ी बूटियां और सब्जियों का अनुपम संग्रह है. इसके अलावा 12 प्रकार की लौकियां, गाय के मुंह के आकार के बैगन जैसी अद्भुत सब्जियां भी हैं.
दीवार पर लटकाकर रखते है लौकियां
रामलोटन की बगिया (Ramlotan's garden) में आपको दीवार पर कई आकार की सूखी लौकी सहित कुछ और सब्जियां लटकी हुईं दिखेगी. सूखी सब्जियों को दीवार से टांगने के पीछे का उद्देश्य उनके गुणों को बताने और समझाने के लिए है. यही नहीं इनका बीज सुरक्षित कर रखा गया है. रामलोटन को सब्जियों और जड़ी-बूटियों से इतना स्नेह है की वे दिन-रात इनकी सेवा में लगे रहते है. रामलोटन बताते है कि सब्जियां और जड़ी बूटियां मेरा सब कुछ हैं.
रामलोटन ने सब्जियों के रखे अनोखे नाम
रामलोटन ने लौकियों को उनके आकार के आधार पर नाम दिए हैं. जैसे बीन, अजगर, तंबूरा लौकी. इनमें से कुछ खाने के काम आती हैं, तो वहीं कुछ लौकियां औषधीय उपयोग में आती हैं. जिससे पीलिया, बुखार ठीक किया जाता है. इसके अलावा इस बगिया में सिंदूर, अजवाइन, शक्कर पत्ती, जंगली पालक, जंगली धनिया, जंगली मिर्चा के अलावा गौमुख बैगन, सुई धागा, हाथी पंजा, अजूबी, बालम खीरा, पिपरमिंट, गरूड़, सोनचट्टा, सफेद और काली मूसली और पारस पीपल जैसी तमाम औषधीय गुण के पौधे रोपे गए हैं.