सतना।एमपी के सतना जिले के रामपुर बघेलान तहसील के बांधा गांव में मौजूद साइलो का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें समर्थन मूल्य पर गेहूं का भंडारण किया गया है, इस गेहूं के वजन को बढ़ाने के लिए साइलो में रेत और कंक्रीट मिलाया जा रहा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. इस साइलो में पिछले 2 दिनों में समर्थन मूल्य पर खरीदा गया 7 लाख क्विंटल गेहूं का भंडारण किया गया है. जिन्हे बोरियों के माध्यम से पैक करा कर अन्य जिले में भेजा जाएगा.
छुट्टी पर मैनेजर: मामले में साइलो के ब्रांच मैनेजर ज्योति प्रसाद ने बताया कि यह किसी की साजिश हो सकती है. हमारे यहां पर ऐसा कोई काम नहीं हो रहा है. जो भी काम हो रहा है पूरा एफीगो के आधार पर हम ले रहे हैं और उसी आधार पर एफसीआई को हम वापस करते हैं. यहां पर पिछले 3 महीने से काम चल रहा है हो सकता है किसी ने कुछ किया हो. मैनेजर ने बताया कि लेकिन मैं भी पिछले 15 दिन से छुट्टी पर था कोई कुछ भी कर सकता है. वीडियो हमने देखा है लेकिन लास्ट में जो टेस्ट वगैरह बस्ती है वह किसी ने डाला होगा.