मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना में गरीबों के निवाले पर घोटाला, गेंहू में रेत की मिलावट, वीडियो वायरल - सतना में गरीबों के निवाले पर घोटाला

सतना जिले में एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां पर सरकारी गेहूं की पैकिंग के दौरान उसका वजन बढ़ाने के लिए रेत की मिलावट की जा रही है, जिसका वीडियो वायरल होते ही प्रशासन के होश उड़ गए. प्रशासन ने आनन-फानन में जांच के निर्देश जारी कर दिए हैं.

santa viral video
सतना में गेंहू में रेत की मिलावट

By

Published : Jan 30, 2023, 10:59 PM IST

सतना में गेंहू में रेत की मिलावट

सतना।एमपी के सतना जिले के रामपुर बघेलान तहसील के बांधा गांव में मौजूद साइलो का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें समर्थन मूल्य पर गेहूं का भंडारण किया गया है, इस गेहूं के वजन को बढ़ाने के लिए साइलो में रेत और कंक्रीट मिलाया जा रहा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. इस साइलो में पिछले 2 दिनों में समर्थन मूल्य पर खरीदा गया 7 लाख क्विंटल गेहूं का भंडारण किया गया है. जिन्हे बोरियों के माध्यम से पैक करा कर अन्य जिले में भेजा जाएगा.

छुट्टी पर मैनेजर: मामले में साइलो के ब्रांच मैनेजर ज्योति प्रसाद ने बताया कि यह किसी की साजिश हो सकती है. हमारे यहां पर ऐसा कोई काम नहीं हो रहा है. जो भी काम हो रहा है पूरा एफीगो के आधार पर हम ले रहे हैं और उसी आधार पर एफसीआई को हम वापस करते हैं. यहां पर पिछले 3 महीने से काम चल रहा है हो सकता है किसी ने कुछ किया हो. मैनेजर ने बताया कि लेकिन मैं भी पिछले 15 दिन से छुट्टी पर था कोई कुछ भी कर सकता है. वीडियो हमने देखा है लेकिन लास्ट में जो टेस्ट वगैरह बस्ती है वह किसी ने डाला होगा.

MP में अनाज का बड़ा घोटाला, शहडोल में 11 हजार क्विंटल धान गायब, जबलपुर में सड़ गया 1 करोड़ का अनाज

जांच का आश्वासन: सोशल मीडिया वायरल वीडियो को लेकर ज्योति प्रसाद ने बताया कि अधिकारी कर्मचारी भी आते हैं, जो वीडियो में ट्रैक्टर दिख रहा है वह संस्था का है. मैनेजर ने बताया कि हमारे यहां से पिछले 1 साल से यह कार्य हो रहा है, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ, यह किसी की साजिश हो सकती है जिसने यह टेस्ट वगैरह डाली है. मामले में तहसीलदार अभय राज सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो मैंने देखा है हल्का पटवारी संबंधित कर्मचारी को भेजकर जांच कराई जा रही हैं, और जांच के बाद फिर कुछ कह पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details