सतना।मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा, कांग्रेस, बसपा सहित बड़े दिग्गज विंध्य क्षेत्र के सतना जिले में दौरे पर आ रहे हैं. अपने उम्मीदवारों के लिए जन समर्थन मांग रहे हैं. समाजवादी पार्टी से उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी संजय सिंह के समर्थन में सभा की. अखिलेश यादव ने बीजेपी कांग्रेस दोनों सरकारों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस धोखेबाज पार्टी है, जो धोखा देती है. भारतीय जनता पार्टी ने 20 साल मे जनता के साथ छलावा किया है.
ये कैसी डबल इंजन की सरकार :अखिलेश यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार अगर बिजली के ट्रांसफार्मर बदलने में 6 महीने लगा सकती है तो किस बात के लिए सरकार है ये. पूरे देश में अगर किसी ने ऐसी सड़क बनाई है, जिसमें हवाई जहाज भी उतार सकता है तो वह समाजवादी पार्टी ने बनाई है. मध्य प्रदेश में 20 साल हो गए बीजेपी को सरकार चलाते हुए, अगर एक भी सड़क ऐसी हो तो मुझे बता दो. जहां पर हवाई जहाज उतर जाए. समाजवादी ने ढाई साल में ऐसी सड़क बना दी थी कि कभी लड़ाई हो अगर पाकिस्तान से या किसी देश से इमरजेंसी में अगर जरूरत पड़ेगी, तब हमारी सड़क इस्तेमाल होगी. लड़ाकू विमान उस सड़क पर उतर सकेंगे.