मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर: 4 दिनों से लापता युवक का मिला नर कंकाल - satna mp

जिले के बंडा थाना के पिपरिया चौदा गांव में रहने वाले एक लापता युवक का नर कंकाल मिला है. युवक एक पेट्रोल पंप पर काम करता था और वह पिछले 4 दिन से लापता था.

Missing young man
लापता युवक

By

Published : Apr 13, 2021, 3:04 PM IST

सागर। जिले में रविवार को बंडा थाना के पिपरिया चौदा गांव में रहने वाले एक लापता युवक का नर कंकाल मिला है. युवक एक पेट्रोल पंप पर काम करता था और वह पिछले 4 दिन से लापता था. वहीं, युवक के परिजनों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर पर हत्या का आरोप लगाया है.

लापता युवक
  • गांव के चौकीदार ने दी नरकंकाल मिलने की सूचना

दरअसल, रविवार दोपहर बंडा थाना के पिपरिया चौदा गांव में एक नर कंकाल मिलने की सूचना मिली थी, यह सूचना गांव के चौकीदार ने पुलिस को दी थी. जिसके बाद पुलिस को जांच में पता लगा कि पिपरिया चौदा गांव का ही एक युवक पिछले 4 दिनों से गायब था. पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों को बुलाकर उसकी शिनाक्त कराई. मृतक की पहचान भूपेंद्र सिंह लोधी के नाम से हुई है.

सरकारी फाइलों में मौत शून्य, श्मशान घाटों पर 34 शवों का अंतिम संस्कार!

  • युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट

रविवार को जिस युवक का नर कंकाल मिला था, उसके पिता गोविंद लोधी ने बताया कि उनका बेटा बिलानी पेट्रोल पंप पर काम करता था और 5 अप्रैल की शाम को घर आया था, जिसके बाद वह कपड़े बदलकर गांव जाने की बात कहकर घर से निकल गया था लेकिन वह रात भर घर नहीं आया. जिसके बाद युवक की तलाश करने के बाद उसके पिता ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

  • मृतक के पिता का पेट्रोल पंप मैनेजर पर आरोप

मृतक के पिता ने बिलानी पेट्रोल पंप के मैनेजर को लेकर कहा कि उसने उनके बेटे के हिसाब किताब में गड़बड़ी की थी, इसलिए उसे पेट्रोल पंप पर बुलाया था. वहीं, मृतक के पिता ने मैनेजर पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details