मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

RSS के चिंतन शिविर का समापन, नागपुर के लिए रवाना हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत - RSS प्रमुख डॉक्टर मोहन भागवत

मंगलवार को RSS के पांच दिवसीय चिंतन शिविर का समापन हुआ. समापन के बाद संघ प्रमुख चित्रकूट सड़क मार्ग से होते हुए सतना रेलवे स्टेशन पहुंचे. सतना रेलवे स्टेशन से नागपुर के लिए रवाना हुए.

Mohan Bhagwat reached Satna
मोहन भागवत सतना पहुंचे

By

Published : Jul 13, 2021, 11:02 PM IST

सतना।RSS प्रमुख डॉक्टर मोहन भागवत सतना जिले के चित्रकूट में सात दिवसीय दौरे पर थे. जहां संघ प्रमुख की उपस्थिति में पांच दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया गया. मंगलवार को चिंतन शिविर का समापन हुआ. संघ प्रमुख शाम को चित्रकूट से सतना होते हुए नागपुर के लिए रवाना हुए.

सतना से नागपुर के लिए रवाना हुए RSS प्रमुख डॉक्टर मोहन भागवतए

सतना रेलवे स्टेशन से नागपुर रवाना के लिए रवाना हुए संघ प्रमुख

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ प्रमुख डॉक्टर मोहन भागवत मध्यप्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट में पांच चिंतन दिवसीय शिविर में शामिल हुए थे. इस चिंतन शिविर में कोरोना के संभावित तीसरी लहर और उत्तर प्रदेश के चुनाव को लेकर चिंतन किया गया. शिविर के समापन के बाद संघ प्रमुख डॉक्टर मोहन भागवत सड़क मार्ग से चित्रकूट से होते हुए आज शाम को सतना पहुंचे. संघ प्रमुख देर शाम सतना रेलवे स्टेशन से नागपुर के लिए रवाना हुए.

मोदी से हारा संघ, पदाधिकारियों को दी नसीहत भाजपा नेताओं के फॉलोअर ना बनें,बिना दबाव और प्रभाव के करें काम

संघ प्रमुख ने किया पौधरोपण

चिंतन शिविर में सोमवार को अखिल भारतीय प्रांत प्रचारकों की बैठक के समापन सत्र के पूर्व सुबह 6 बजे RSS संघ प्रमुख डॉक्टर मोहन भागवत ने वृक्षारोपण किया. इसके अलावा RSS के सह कार्यवाह डॉक्टर दत्तात्रेय होसले सहित 65 वरिष्ठ पदाधिकारियों ने आरोग्यधाम में परिसर में वृक्षारोपण किया. इसके अलावा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और बाघबारी मठ के महंत नरेंद्र गिरी ने सोमवार को तुलसी पीठ पहुंचकर पद्म विभूषण जगद्गुरु रामभद्राचार्य का आशीर्वाद लिया.

महंत नरेंद्र गिरी ने मोहन भागवत से की मुलाकात

चित्रकूट में बाद पद्म विभूषण जगद्गुरु रामभद्राचार्य का आशीर्वाद आशिर्वाद लेने के बाद नरेंद्र गिरी संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिले. वहीं दूसरी ओर हाल में ही आरएसएस के मध्य समन्वयक बने डॉ. कृष्ण गोपाल ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य से भेंट की. जानकारी के अनुसार महंत नरेंद्र गिरी ने देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून की जरूरत जताते हुए यूपी की योगी सरकार के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस कानून को सख्त होना जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details