सतना।भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट में बुजुर्गों को परेशानी का सामना करने का मामला सामने आया है. वृद्धाश्रम के बुजुर्ग मंगलवार को कलेक्टर बंगले पहुंचे, जहां उन्होंने कलेक्टर से वृद्ध आश्रम के कमरे किराए में दिए जाने की शिकायत की. वृद्धों ने कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई और बताया कि प्रबंधन की लापरवाही से 10 वृद्ध बाहर रहने को मजबूर हो गए हैं. बुजुर्गों की शिकायत पर कलेक्टर अजय कटेसरिया ने जांच के निर्देश दिए हैं.
किराए पर दिए गए चित्रकूट वृद्धआश्रम के कमरे, DM के पास पहुंचे बुजुर्ग - Rooms given rent of chitrakoot Old age home
चित्रकूट स्थित वृद्धाश्रम के आश्रित बुजुर्ग मंगलवार को कलेक्टर के पास वृद्धाश्रम के कमरे किराए से दिए जाने की शिकायत लेकर पहुंचे.
बुजुर्गों ने आरोप लगाया, चित्रकूट के वृद्ध आश्रम में जो आवास उन्हें दिया गया है, उन आवासों को एसडीएम ने किराए पर दे दिया है, जिसकी वजह से 10 बुजुर्ग बाहर रहने को मजबूर हैं. बुजुर्गों ने कहा, प्रशासन जल्द उनकी समस्या का निपटारा करने नहीं वो कामता नाथ के दरबार में मरने को मजबूर हो जाएंगे.
बुजुर्गों की शिकायत पर कलेक्टर अजय कटेसरिया ने तहसीलदार को जांच के निर्देश दिए हैं, अब देखना होगा कि इन बुजुर्गों की समस्या का समाधान कितने जल्द हो पाता है और दर-दर भटक रहे इन असहाय बुजुर्गों को कब तक उनका आवास मिल पाता है.