सतना। जिले में 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया गया. सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिन लोगों ने यातायात नियमों को लेकर जागरुक करने की कोशिश की, उन सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर सतना पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आरआई, डीएसपी ट्रैफिक और पुलिस के अधिकारी कर्मचारी सहित पुलिस अमला मौजूद रहा.
सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन, जागरुक करने वालों का किया गया सम्मान - Students Honored
सतना जिले में 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया गया. इस सड़क सुरक्षा सप्ताह में जागरुकता के लिए सहयोग करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन
यातायात सुरक्षा सप्ताह के समापन में सांस्कृतित कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने में सहयोग करने वाले सभी स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं को सतना पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया. साथ ही यातायात पुलिस विभाग को भी सम्मानित किया गया.
Last Updated : Jan 21, 2020, 11:39 AM IST