सतना। जिले की अमरपाटन तहसील की सड़कों की हालत खस्ता हो गई है. सड़कों में गड्ढे हो गए हैं. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा बारिश के समय में इन गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे सड़क दुर्घटनाएं भी हुई हैं. फिर भी स्थानीय प्रशासन चुप्पी साधे हुये है.
गड्ढों में तब्दील रीवा-सतना सड़क मार्ग, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान - cmo shivangi singh
सतना जिले की अमरपाटन तहसील में सड़को की हालत खराब है. सड़कों में पड़े गहरे गड्डे गंभीर हादसे को न्यौता दे रहे हैं.
ऐसी ही लापरवाही और भ्रष्टाचार का शहर में बोलबाला है. हाल में ही अमरपाटन नगर परिषद ने करोड़ों रुपए की लागत से रोड सौंदर्यीकरण के लिए डिवाइडर का निर्माण करवाया था. जिसका जमीनी हकीकत में कोई बजूद ही नहीं है. यह निर्माण महज कागजों तक ही सीमित रह गया है.
लोगों का कहना है कि शहर के रीवा-सतना मार्ग में जगह-जगह जानलेवा गड्ढे हो चुके हैं. जिसके चलते कई सड़क दुर्घटनांए भी हो चुकीं हैं, लेकिन जनप्रतिनिधि और स्थानीय प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है. अमरपाटन सीएमो शिवांगी सिंह ने बताया कि मामले में रोड के ठेकेदार और इंजीनियर को निर्देशित कर दिया गया है. बारिश के बाद रोड का डामलीकरण किया जायेगा.