सतना| देश के 5वें और प्रदेश के दूसरे चरण का मतदान 6 मई को होना है. सतना जिले में इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं. आज सतना के शासकीय वेंकट क्रमांक 1 एक्सीलेंस स्कूल में मत पेटी देकर मतदान दल रवाना किया जा रहा है. इसी के साथ गुना जिले के सातों विधानसभा में मत पेटी लेकर अधिकारी कर्मचारियों को मतदान सामग्री देकर रवाना किया गया है.
सतना: रीवा-सतना संसदीय सीट पर मतदान के लिए प्रशासन तैनात - मतदान सामग्री
सतना के शासकीय वेंकट क्रमांक 1 एक्सीलेंस स्कूल में मत पेटी देकर मतदान दल रवाना किया जा रहा है. इसी के साथ गुना जिले के सातों विधानसभा में मत पेटी लेकर अधिकारी कर्मचारियों को मतदान सामग्री देकर रवाना किया गया है.
पूरे जिले में कुल 1986 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां 8739 कर्मचारियों- अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो अपने-अपने मतदान केंद्र के लिए ईवीएम-वीवीपेट लेकर रवाना हो रहे हैं. सतना जिले के 415 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं तो 144 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं. इनके लिए विशेष सुरक्षा बल और वीडियो ग्राफी की व्यवस्था की गई है. रीवा-सतना लोकसभा सीट पर 15 लाख 63 हजार 435 मतदाता , पुरुष मतदाता 8 लाख 25 हजार 414, महिला मतदाता 7 लाख 37 हजार 994, युवा मतदाता 43 हजार 344 जो पहली बार मतदान करेंगे , दिव्यांग मतदाता 8 हजार 284 , सर्विस वोटर 3 हजार 194, थर्ड जेंडर 27, मतदान करेंगे.
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सतना कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह का कहना है कि प्रदेश में पांचवें चरण के मतदान को लेकर सतना जिले में भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिस पर जिला प्रशासन मुस्तैद हो गया है.