मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 15 हजार की रिश्वत लेते इंजीनियर गिरफ्तार - Rewa Lokayukta team arrested engineer

रीवा लोकायुक्त टीम ने 15 हजार की रिश्वत मांगने पर इंजीनियर राजकुमार पांडेय को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने फरियादी किसान पवन पांडेय को शासकीय योजना का लाभ दिलवाने के लिए रिश्वत देने की मांग की थी.

रिश्वत लेते इंजीनियर गिरफ्तार

By

Published : Jun 28, 2019, 3:33 PM IST

सतना। एक बार फिर रिश्वतखोर इंजीनियर लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ा है. शासकीय योजना का लाभ लेने के लिये मस्टर रोल बनाकर आदेश जारी करने के एवज में पीड़ित से 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते इंजीनियर गिरफ्तार कर लिया गया है. कार्रवाई के बाद सेल्फ बॉन्ड भरवाकर छोड़ने की बजाय लोकायुक्त टीम ने गिरफ्तार कर आरोपी इंजीनियर राजकुमार पांडेय को अदालत में पेश किया. अदालत ने आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया है.

रिश्वत लेते इंजीनियर गिरफ्तार

दरअसल, मंझगवां तहसील के किटहा गांव के किसान पवन पांडेय ने शासन की योजना के अंतर्गत अपने खेत मे मेड़ बंधन का काम करवाया था. शासकीय योजना का लाभ लेने के लिये मस्टर रोल बनाकर मूल्यांकन और भुगतान आदेश के लिए इंजीनियर राजकुमार पांडेय ने किसान से 15 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की. रिश्वत देने की बजाय किसान पवन ने इंजीनियर राजकुमार की शिकायत रीवा लोकायुक्त से कर दी.

जिसके बाद रीवा लोकायुक्त टीम ने रिश्वतखोर राजकुमार पांडेय को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई. योजना के मुताबिक लोकायुक्त टीम ने फरियादी से फोन पर इंजीनियर राजकुमार से संपर्क कराया. आरोपी ने रिश्वत की रकम अपने नौकर को देने की बात कही. फरियादी ने जैसे ही रकम नौकर को दी, लोकायुक्त टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं नौकर से पूछताछ के बाद लोकायुक्त टीम ने इंजीनियर राजकुमार पांडेय के घर छापा मारा. टीम ने नौकर के साथ आरोपी राजकुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details