सतना। मैहर के उदयपुर में रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर अच्छेलाल पटेल और उसके पुत्र द्वारा श्मशान की भूमि पर अवैध कब्जा किया गया था. जिसकी रहवासियों ने प्रशासन से शिकायत की और अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग की. मामला बिगड़ते देख प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और पटवारी द्वारा पंचनामा बनाया गया. जिसके बाद पाया गया कि उस भूमि पर रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर अच्छेलाल पटेल द्वारा अवैध कब्जा और निर्माण किया गया है.
रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर ने किया अवैध कब्जा, अतिक्रमण को प्रशासन ने कराया मुक्त - अवैध कब्जा
सतना जिले के मैहर में रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर द्वारा किए गए अवैध कब्जे को प्रशासन ने नगर पालिका और पुलिस बल के साथ मिलकर जेसीबी की मदद से गिरा दिया.
![रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर ने किया अवैध कब्जा, अतिक्रमण को प्रशासन ने कराया मुक्त encroachment freed by administration](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7043944-210-7043944-1588504370479.jpg)
अतिक्रमण को प्रशासन ने कराया मुक्त
अतिक्रमण को प्रशासन ने कराया मुक्त
मैहर प्रशासन ने मामले को गंभीरता से देखते हुए आज नगर पालिका और पुलिस बल के साथ मिलकर अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से तोड़ दिया. निर्माण में इस्तेमाल की हुई लकड़ी, टीन सेट नगर पालिका ने अपने कब्जे में ले लिए, वहीं प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई से रहवासी काफी प्रसन्न हैं, उन्होंने कहा कि प्रशासन ने ये साबित कर दिया की जो गलत करेगा प्रशासन उसके साथ कभी खड़ा नहीं होगा. चाहे वो अपने ही विभाग का अधिकारी, कर्मचारी या रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर ही क्यों ना हो.
Last Updated : May 3, 2020, 9:32 PM IST