सतना। अमरपाटन थाना क्षेत्र के त्योंधरी गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट के दौरान गोली चलने से रिटायर्ड फौजी की मौत हो गई. दरअसल, आर्मी से रिटायर्ड फौजी पंचराज सिंह बघेल (40) और उनके पड़ोसी संतोष सिंह के बीच काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, रविवार शाम को मृतक पंचराज अपने खेत से वापस घर की ओर जा रहे थेय इसी बीच संतोष सिंह अपने साथियों के साथ रास्ते मे घात लगाए बैठा हुआ था, जैसे ही संतोष ने पंचराज को आते हुए देखा तो उस हमला बोला दिया और अपने साथ रखी 12 बोर की राइफल से पंचराज के सीने में गोली दाग दी.पंचराज को लहूलुहान कर आरोपी मौके से फरार हो गया.
जमीनी विवाद में रिटायर्ड फौजी को मारी गोली, मौके पर मौत - अमरपाटन थाना क्षेत्र
दो पक्षों के बीच मारपीट के दौरान गोली चलने से रिटायर्ड फौजी की मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस के हत्थे चढ़ा रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाला गैंग, मामला दर्ज
गोली लगने से रिटायर्ड फौजी की मौत
घायल को आनन फानन में उपचार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, डॉक्टर ने उपचार के दौरान पंचराज को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही अमरपाटन थाना पुलिस मौके पहुंच गई, मौत की खबर सुनते ही गांव में हालत बेकाबू होने लगे. जिसके बाद एसडीओपी और कई थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल मृतक के गांव पहुंच गया. पुलिस ने समय रहते हालत पर काबू पा लिया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही आगे कार्रवाई भी शुरू कर दी है.