सतना। शहर के हनुमान नगर नई बस्ती में रिटायर्ड आर्मी मैन ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
आर्मी के रिटायर्ड जवान ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस - खुद को गोली मारकर आत्महत्या
हनुमान नगर में आर्मी के एक रिटायर्ड जवान ने खुदकुशी कर ली. फिलहाल पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.
कोलगवां थाना क्षेत्र हनुमान नगर नई बस्ती में एक रिटायर्ड आर्मी मैन कुंवर सिंह ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गोली युवक के बाएं जबड़े से होकर बाई आंख को चीरती हुए निकल गई. घटना के वक्त युवक अपने कमरे में बैठा था. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोलगवां पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
इस मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है. इस मामले पर कुछ कह पाना अभी मुश्किल है. शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वजह का पता चल पाएगा. युवक की बंदूक लाइसेंसी है या अवैध है, इसकी जांच भी पुलिस कर रही है.